Last modified on 17 अक्टूबर 2013, at 18:15

दूध / श्याम महर्षि

दूध
गांव सूं
बह‘र
शहर कांनी व्हीर
हुयग्यो,

दूध-
हुयग्यो है
गांव री दवाई
इंजेक्शन
अर आपरेशन

दूध
चाय, काफी, मक्खन, पनीर
छाछ, दही अर घी
बण‘र
शहर कानी ढूकग्यो
गांव मांय
रैयग्यो गोबर नीरो गोबर

दूध सूं
मुलाय रैयो
गांव
रोटी-कपड़ा अर मकान,
दूध हुयग्यो है
उण री
लाठी छतरी अर
ब्यौपार।