Last modified on 30 सितम्बर 2008, at 03:04

दूर / फ़िलीप जेकोते

दूर कुछ नहीं

केवल चमकते शिखर


कुछ नहीं केवल सुलगती दृष्टियाँ

आपस में उलझतीं


कोयलें और फ़ाख़्ते


अंग्रेज़ी से अनुवाद : उदयन वाजपेयी