Last modified on 12 अप्रैल 2017, at 12:21

दूसरी मृत्यु / मंजुश्री गुप्ता

अपनी शोक सभा में मैं!
पढ़ सकती हूँ
सबके मनों को
महसूसती हूँ
चिटकते
वर्षों से संजोये
अपने खुशनुमा
भ्रमों को
हाँ,
अब हुयी है
मेरी
वास्तविक मृत्यु!