Last modified on 11 मई 2010, at 12:37

दूसरे शहर में / गोविन्द माथुर

दूसरे शहर में घर नहीं होता
समाचार-पत्र में नहीं मिलते
अपने शहर के समाचार

दूसरे शहर में
सड़क पर चलते हुए
ये अहसास साथ चलता
यहाँ इस शहर में
मुझे कोई नहीं पहचानता

घर से दूर
अधिक याद आता है घर
बार बार याद आते है बच्चे
लौट आए होंगे स्कूल से
खेल रहे होंगे शायद
पूछ रहे होंगे मम्मी से
कल सुबह तो आ ही जाएँगे पापा

दूसरे शहर में ठण्ड
अधिक लगती है
थक जाता हूँ बहुत जल्दी
दूसरे शहर में
मुझे नींद नहीं आती

रहता है पेट ख़राब
खाना कम खाता हूँ
सिगरेट ज्यादा पीता हूँ

दूसरे शहर की इमारते
लगती है अजायबघर
लड़कियां लगती है खूबसूरत
दूसरा शहर लगता है
दूसरे देश में

दूसरे शहर से
अपना शहर लगता है
बहुत दूर

दूसरे शहर से
लौट कर अच्छा लगता है
नक्शे में ढूँढना
दूसरा शहर