Last modified on 1 जनवरी 2009, at 18:09

दूसरे शहर में / प्रयाग शुक्ल

चांद चढ़ रहा है
आकाश में--
इस शहर में ।
रिक्शों की घंटियाँ,
भोंपू गाड़ियों के,
तितर-बितर आवाज़ें ।
उठकर अचानक तुम
पकड़ नहीं सकते हो
अमुक अमुक नंबर की बस--
घर के लिए ।

चढ़ रहा है चांद,
एक दूसरे शहर में ।