Last modified on 23 जून 2022, at 00:26

दृगों में वेदना सोती / प्रेमलता त्रिपाठी

दृगों में वेदना सोती ।
छिपे ज्यों सीप में मोती ।

नयन झुकते समर्पण में,
हया हृद गेह में होती ।

बसी कटुता हृदय जिसके,
सदा वह शूल ही बोती ।

भरे मुस्कान जीवन में,
कुटिलता क्यों उसे खोती ।

महकती प्रेम की बगिया
खिला करती नहीं रोती ।