Last modified on 31 मार्च 2017, at 14:21

देखते-देखते / आभा पूर्वे

तुमने मेरे आंचल के कोर पर
जो एक नाम लिख दिया था
फिर तुम न जाने कहाँ गये
समय बीतता गया
और नाम लिखा
मेरा आंचल
रामनामी बन गया।