Last modified on 30 मार्च 2021, at 12:07

देखना एक दिन / देव प्रकाश चौधरी

देखना एक दिन
गहरे काले धुएँ का
गीली लकड़ी में से उठना

देखना एक दिन
पुराने बक्से से
ताबीजों का बिखर जाना

देखना एक दिन
पहली क्लास में
एक बच्चे का सो जाना

देखना एक दिन
पुरानी कमीज में
धागे से बटन का टंकना

देखना एक दिन
बचपन के खिलौनों का
कबाड़ में बिक जाना

देखना एक दिन
इंटरनेट पर
तनहाई के एकांउट का खुलना

देखना एक दिन
किसी का नहीं देखना।