Last modified on 1 अप्रैल 2014, at 10:54

देवता नाराज़ थे / नित्यानंद गायेन

खाली हाथ
वह लौट आया
मन्दिर के दहलीज से

नहीं ले जा सका
धूप-बत्ती, नारियल
तो देवता नाराज़ थे

झोपड़ी में
बिलकते रहे
बच्चे भूख से
भगवान
एक भ्रम है
मान लिया उसने