Last modified on 11 अप्रैल 2014, at 13:39

देश और घर / केदारनाथ सिंह

हिंदी मेरा देश है
भोजपुरी मेरा घर
....मैं दोनों को प्यार करता हूं
और देखिए न मेरी मुश्किल
पिछले साठ बरसों से
दोनों को दोनों में
खोज रहा हूं।