देश ढूढँते रहे हम
तुम्हें गँवाने के बाद
गम खाया हुआ दिल लेकर
तुम्हारी आगोश में समाने की
छटपटाती चाहतो को
शरणार्थी शिविरों में
देखकर, छू कर और चुमकर
ओ देश !
तुम्हारे ना होने की
अनुभूति की
सूक्ष्मतम आभास से भी
डर रही हूं मैं ।
देश ढूढँते रहे हम
तुम्हें गँवाने के बाद
गम खाया हुआ दिल लेकर
तुम्हारी आगोश में समाने की
छटपटाती चाहतो को
शरणार्थी शिविरों में
देखकर, छू कर और चुमकर
ओ देश !
तुम्हारे ना होने की
अनुभूति की
सूक्ष्मतम आभास से भी
डर रही हूं मैं ।