Last modified on 5 अक्टूबर 2017, at 18:45

देश में / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

यह मेरा देश है
हिमालय से लेकर
कन्याकुमारी तक फैला हुआ है
मुझे याद नहीं
‘यह सोने की चिड़िया है’
किसने कहा है।
हाँ इतना याद है
कि इस देश की मिट्टी में
स्वार्थ इतना नीचे गड़ा है
कि हर प्रताप के पीछे
मानसिंह
हिमालय की तरह खड़ा है।