Last modified on 4 जुलाई 2017, at 12:09

देह से / रंजना जायसवाल

तुम्हारी आवाज़ सुनते ही
उड़ाने लगते हैं बादल
और फूट उठती है
मिट्टी की सोंधी गंध
मेरी देह से