Last modified on 25 जुलाई 2011, at 13:41

दोनों तरफ़ / जितेन्द्र सोनी


दोनों तरफ़
नारी जिस्म
नुमाइश को
एक
चिथड़ों में लिपटा
किसी मजबूर गरीब का
दूसरा
बहुत कम कपड़ों में
किसी आधुनिक अमीर का