Last modified on 27 अगस्त 2020, at 09:16

दोबारा पूछो / पूजा प्रियम्वदा

किसी हादसे का इंतज़ार मत करो
किसी के टुकड़े टुकड़े बिखरने तक
चुपचाप तमाशा मत देखो
 
पूछो, सुनो, महसूस करो
हाथ बढाओ
दोबारा पूछो