जीवन मे जिसको कभी, मिला न कोई कष्ट।
कमल कली सर - मध्य सा, हो जायेगा नष्ट।।
शाम ढली जलने लगे, घर घर सुघर प्रदीप।
पवन चला जब वेग से, बुझा गया सब दीप।।
नीले अम्बर के तले, उड़ती स्वप्न पतंग।
बैरन हवा उड़ा रही, ख्वाबों के सब रंग।।
यादों से भर गागरी, लिये फिरे धर शीश।
पल पल भारी हो रही, कृपा करें जगदीश।।
खिड़की पर आकर कहे, रोज़ सुनहरी भोर।
रजनी गयी समेट ले, अँधियारा घनघोर।।
मिला न खाना पेट भर, तरसाती जल बूँद।
इसीलिये क्या गाँव तज, आये आँखें मूँद।।
नहीं कभी जो चाहते, करना कुछ उद्योग।
आरक्षण की आड़ में, स्वार्थ साधते लोग।।