Last modified on 22 नवम्बर 2008, at 03:16

दो कवि थे / कात्यायनी

दो कवि थे
बचे हुए अन्त तक ।
वे भी पुरस्कृत हो गए
इस वर्ष ।
इस तरह जितने कवि थे
सभी पुरस्कृत हुए।
और कविता ने खो दिया
सबका विश्वास ।

रचनाकाल : जुलाई 1997