दो दिगन्त !
अपने कन्धों पर
तुम्हें झुला रहे हैं
बड़ी झील !
और यह आसमान
कितनी बार मुँह धोएगा
तुम्हारे जल में
देखो न बड़ी झील !
दिन-दोपहर ये परिन्दे
अपने चोंच से
तुम्हारे पानी की तस्करी कर रहे हैं ।
दो दिगन्त !
अपने कन्धों पर
तुम्हें झुला रहे हैं
बड़ी झील !
और यह आसमान
कितनी बार मुँह धोएगा
तुम्हारे जल में
देखो न बड़ी झील !
दिन-दोपहर ये परिन्दे
अपने चोंच से
तुम्हारे पानी की तस्करी कर रहे हैं ।