Last modified on 26 जून 2015, at 18:57

दो शरीर / ओक्ताविओ पाज़

दो शरीर सन्मुख
हैं दो लहरें कभी-कभी
रात है समुद्र तब

दो शरीर सन्मुख
हैं दो पत्थर कभी-कभी
रात मरुभूमि तब

दो शरीर सन्मुख
हैं दो जड़ें कभी-कभी
गुँथी हुई रात में

दो शरीर सन्मुख
हैं दो चाकू कभी-कभी
रात है चिंगारी छोड़ती

दो शरीर सन्मुख
हैं दो तारे टूटते
रिक्त आकाश में