Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 09:56

दो शे’र२ / अली सरदार जाफ़री

तसव्वुर अपना, अपनी आरज़ू, शौक़े-फ़ुज़ूल अपना
लब उसके, आरिज़ उसके, नक्‌हने-ज़ुल्फ़े-दराज़<ref>लम्बे केशों की सुगंध</ref> उसकी

ख़मोशी एक गुबाँगे-बहारे-आशिक़ाना है
तबस्सुम उसकी ग़ज़लें, रूए-रौशन है बयाज़ उसकी

शब्दार्थ
<references/>