दो सवैए / अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

थी तितली जिनका मुख चूमती, भौंर विलोक जिन्हें ललचाते;
जो हँस के हरते जन-मानस, मंजुल वायु को जो महँकाते।
ए 'हरिऔधा' हरे दल में खिल जो लतिका में बड़ी छवि पाते;
सूख गये, बिखरे, मिले धूल में, आज वे फूल नहीं दिखलाते।1|

स्वर्ग गया अथवा शिव-लोक में, या कमलापति-धाम सिधारा;
सोम बना या बना दिननायक, या बना व्योम का कोई सितारा।
सूखती है क्यों नहीं 'हरिऔधा' विलोचन से बहती जल-धारा;
क्या हुआ, कैसे कहाँ क्यों गया वह रामजीलाल-सा बंधु हमारा।2|

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.