Last modified on 4 सितम्बर 2020, at 21:58

दौड़ी अम्मा / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

डुगर-डुगर, भाई डुगर-डुगर,
चलता लल्लू, डुगर-डुगर।
गिरता है फिर उठ जाता।
उठकर के फिर गिर जाता।
गिरा उठा है, जिधर-जिधर,
दौड़ी अम्मा उधर-उधर।