Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:47

द्वन्द्व के बगैर / केदारनाथ अग्रवाल


है
और नहीं है समय
शून्य में
और नहीं है तात्पर्य
समय का
द्वन्द्व के बगैर
न सृष्टि है
न समय
न कुछ
तात्पर्य बस यही है

रचनाकाल: २८-१२-१९६७