Last modified on 29 जनवरी 2018, at 18:22

द्वार-दरपन में / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'

गॉंव जाने से
मुकरता है
हमारा मन

नेह की जड़
काटती
रेखा विभाजन की
प्यार घर का
बाँटती
दीवार ऑंगन की
द्वार-दरपन में
झलकता
है परायापन

पाट चकिया सा
हुआ है
गॉंव का मुखिया
और पिसने
के लिए
तैयार है सुखिया
सूखकर कॉंटा
हुआ है झोपड़ी का तन

हम हुए हैं
डाल से
चूके हुए लंगूर
है नियति
जलना धधकना
मन हुआ तंदूर
मारती है
पीठ पर
सुधिया निरन्तर घन