Last modified on 29 मई 2010, at 03:20

द्वार में द्वार में द्वार,/ गुलाब खंडेलवाल


द्वार में द्वार में द्वार,
ओ देवता!
तेरी मूर्ति कहाँ है?
मैं अब थककर  मंदिर की चौखट पर बैठ गया हूँ,
किससे पूछूँ पता?