Last modified on 3 जून 2018, at 21:58

धीरज / रुस्तम

तुम्हारे नहीं होने, नहीं आने पर मुझे बहुत धीरज से सोचना है।

तुम नहीं हो, नहीं आओगी मुझसे मिलने — इस ज्ञान को मुझे बहुत धीरज से पकाना है,
उसे
रस में
बदल जाने देना है।

रस को
धीरे-धीरे,
बहुत धीरज से
सोखना है।