Last modified on 7 फ़रवरी 2013, at 22:26

धुँआ (8) / हरबिन्दर सिंह गिल

धुएँ का सबसे बड़ा दुश्मन
तर्क संगत होना है
क्योंकि, उसे तथ्य नाम की चीज से
बहुत डर लगता है ।

इसीलिए, रूढ़िवाद का ले सहारा
कर नफरत की खेती
कांटे ही कांटे बो देता है
समाज की हर गली कूचे में
ताकि सच्चाई की परछाई
उसे कहीं नग्न न कर दे ।


यह सब इसलिए होता है
उसे जमीर नाम की चीज से
बहुत डर लगता है
क्योंकि वह हमेशा तर्क-संगत होती है ।