Last modified on 28 फ़रवरी 2019, at 20:51

धुएँ की टहनियां / रामानुज त्रिपाठी

अभी कल तक
जागते ये भित्तिचित्र
हो गया क्या आज जो सोये मिले।

थके हारे दीप
अब किससे करें
अनुबन्ध कौन,
बहस करके
अंधेरों से
रोशनी भी हुई मौन।
लगे हैं अब
चिर प्रतीक्षित स्वप्न के
टूटने रागों भरे सब सिलसिले।

हवाओं से
हर दिशा
संवाद करने पर तुली,
डरा मलयज
थरथराकर
गंध की खिड़की खुली।
हो गईं हरियर
धुंए की टहनियां
फूल अंगारों के हैं जिन पर खिले।