Last modified on 22 मई 2018, at 14:55

धूप / बालकृष्ण गर्ग

सूरज से है आती धूप,
धरती को दमकाती धूप।
गरमी में न सुहाती धूप,
पर जाड़े में भाति धूप।
[रचना: 16 मई 1996]