Last modified on 9 जून 2024, at 17:30

धूप / विष्णुकांत पांडेय

सुबह - सुबह जो आई धूप,
शिखर - शिखर मुसकाई धूप ।
बिखर - बिखरकर छप्पर - छत पर,
धरती पर छितराई धूप ।

जाड़े में मनभाई धूप,
गरमी में गरमाई धूप ।
तपती रहती, तन झुलसाती,
बरखा में शरमाई धूप ।

फूल - फूल में, कली - कली में,
धीरे - धीरे, गली - गली में ।
जाने कब खिड़की पर उतरी,
घर में घुसी लजाई धूप ।

सूरज निकला आई धूप,
दिनभर राम दुहाई धूप ।
शाम हुई, सो गई कहीं जा,
अलसाई - अलसाई धूप ।