Last modified on 17 मार्च 2017, at 11:34

धूप का फैलाव / विष्णुचन्द्र शर्मा

मेरी तरह धूप को
देशों का फैलाव पसंद है
अभी पत्तियों पर नाचती है धूप
अब धूप मुझसे पूछ रही है
‘कुचामा, बर्लिन, मैक्सिको, पारी
ह्यूस्टन, वाशिंग्टन में
मेरा फैलाव कभी नापा है!’