Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 11:53

धूप में / लीलाधर मंडलोई


भाग रहा है समय
जीवन छूट रहा है

इस वृक्ष की शाखाएं
टूट चुकी हैं

किस छांह में बैठूं
तनिज जी लूं

मेरी परछाई धूप में जल रही है