Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:25

धोबी गया घाट पर / केदारनाथ अग्रवाल


धोबी गया घाट पर,

राही गया बाट पर,

मैं न गया घाट और बाट पर;

बैठा रहा टाट पर,

दोनों हाथ काट कर,

जीता रहा ओस चाट-चाट कर ।