नानी, नानी, कहो कहानी
कहो कहानी, नहीं पुरानी
यह मत कहना
एक था राजा
उसके हुए थे बेटे सात
जिस पर मन गुस्साता था
उसको झट देते थे लात!
कहो न नानी नई कहानी
नई कहानी कहो न नानी?
यह मत कहना
एक था राक्षस
डरते थे उससे सब लोग
अस्सी मन से ज्यादा खाना
रोज लगता था वह भोग!
नई कहानी कहो न नानी?
कहो न नानी नई कहानी!
यह मत कहना
नील देश से आईं परियाँ
छम-छम-छम करती थीं नाच
उजले-उजले कपड़े पहने
पंख लगाए पूरे पाँच।
नई कहानी कहो न नानी
जिसमें हो जीवन की वाणी!