Last modified on 12 जून 2023, at 10:33

नई रीत लिखें अब / कविता भट्ट

रात का रोना बहुत हो चुका,
नयी भोर नई रीत लिखें अब I

नहीं ला सकता है समय बुढ़ापा,
युगल पृष्ठों पर गीत लिखें अब I

नहीं हों आँसू हों नहीं सिसकियाँ,
प्रेम, शृंगार और प्रीत लिखें अब I

दु:ख-संघर्षों से हार न माने,
वही भावाक्षर मन मीत लिखें अब I

समय जिसे कभी बुझा नहीं पाए,
वही जिजीविषा पुनीत लिखें अब I

कभी हार न जाना ठोकर खाकर,
पग-पग पर वही उद्गीत लिखें अब I

काल-गति से कभी बाधित न होंगे,
आज कुछ इसके विपरीत लिखें अब I

यही समय हमारा नाम लिखेगा,
सोपानों पर नयी जीत लिखें अब I