Last modified on 25 जुलाई 2020, at 07:19

नए खेल / विष्णु खरे

दूर
खेल से बहिष्कृत बालक सा
असीरगढ़
कनखियों से इस ओर देखता है

इधर
नेपा मिल की चिमनियाँ
किसी दिवालिए, मुद्दतों से तरसे हुए
सिगरेट प्रेमी सी
हिचकिचाती सी, मज़े ले-लेकर
धुआँ उगलती है

समझौतावादी धुआँ
किसी दुनिया देखे बूढ़े-सा
यत्नपूर्वक चलकर
असीर की रुष्ट मीनारों तक पहुँच
उसके प्राचीन, बधिर कर्णविवरों में
मैया का नूतन सन्देसा फुसफुसाता है

किन्तु
असीर और कुढ़ता है
तथा खेल से बहिष्कृत बालक-सा
मुँह फुलाए
(खेलने की इच्छा रखे हुए भी)
’ऊँह’ की मुद्रा बनाए
वक्र खड़ा रहता है।

१९६०