पत्ता झूमता है
एक छाया नृत्य करती है
धूप में
रूप की ख़ातिर
किस की लय है यह
धूप की
पत्ते की
या छाया की उस की
या उस अदृश्य हवा की
सब को नचाती है जो ?
—
2 जुलाई, 2009
पत्ता झूमता है
एक छाया नृत्य करती है
धूप में
रूप की ख़ातिर
किस की लय है यह
धूप की
पत्ते की
या छाया की उस की
या उस अदृश्य हवा की
सब को नचाती है जो ?
—
2 जुलाई, 2009