धरती का टुकड़ा था
प्रदेश में भी था
देश में भी था
अब तुम कह सकते हो
धरती पर क्या हो रहा है
बजाय इसके कि
प्रदेश में क्या हो रहा है
देश में क्या हो रहा है
धरती पर कोई नस्ल ही था
प्रदेश में भी था
देश में भी था
तुम नि: संकोच कह सकते हो
कि नस्लें क्यों मरी जा रही हैं धरती पर
घास के एक तिनके को तुम
रख सकते हो बेधड़क
धरती के मानचित्र पर
और कह सकते हो
कि हरियाली फैल रही है
बस यहीं तुम्हारे और मेरे नजरिये में फर्क है
बस रख देना थोड़ी आग वहीं
जहाँ सूखे पत्ते हों
कि ज़रूरी है आग
हरियाली के लिये भी।