Last modified on 10 अप्रैल 2014, at 08:16

नज़र आ रहा है धुआँ ही धुआँ / देवी नांगरानी

नज़र आ रहा है धुआँ ही धुआँ
कोई नज़्रे-आतिश है बस्ती वहाँ

सरासर हैं झूठे वो सारे बयाँ
लगे दोष तो क्या कहे बेज़ुबाँ

वहाँ कैसे महफूज़ कोई रहे
दरिंदे खुले आम घूमें जहाँ

फिरा ढूँढता सहरा-सहरा मगर
न मिल पाया प्यासे को कोई कुआँ

जो ज़ुल्मों के साए ज़मीं पर पड़े
नज़र उठ गई जानिबे-आसमाँ

ख़ुशामद करें जो मिलेंगे हज़ार
कहाँ मिलते ‘देवी’ मगर कद्रदाँ

ठिकाने बदलती है ‘देवी’ अगर
नज़र बिजलियों की गई है वहाँ.