Last modified on 19 जून 2010, at 10:01

नतीजा नहीं है / विजय वाते

कहने सुनने का कोई नतीजा नहीं है|
मगर दिल कर काबू किसी का नहीं है|

की दो और दो चार होते हैं लेकिन,
ये सीधा गणित हमने सीखा नहीं है|

न कोई तड़प है न दीवानगी है,
यर हम से मिलन का तरीका नहीं है|

सतह पर ही टहले न डूबे न भीगे,
मेरे शेरो का ये सलीका नही है|

दिलों पर असर कुछ टू करती है "वाते",
ग़ज़ल का तेरी रंग फीका नहीं है|