Last modified on 10 जून 2016, at 13:16

नदियाँ / आरसी चौहान

नदियाँ पवित्र धागा हैं
पृथ्वी पर

जो बँधी हैं
सभ्यताओं की कलाई पर
रक्षासूत्र की तरह

इनका सूख जाना
किसी सभ्यता का मर जाना है।