Last modified on 7 जनवरी 2009, at 08:43

नदी (एक) / शरद बिलौरे

मैं बहुत डर गया था नदी के मौन से
नदी को इतना ख़ामोश
पहले कभी नहीं देखा
पत्थर फेंकने पर भी
कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

माँ ने कल से कुछ भी नहीं खाया है।
मैं बूढ़े मछुआरे से पूछता हूँ
काका
क्या कोई निदान है
नदी की ख़ामोशी दूर करने का।
बूढ़ा कहता है
बेटा नदी का मौन बहुत ख़तरनाक होता है
गाँव के गाँव लील जाती है इसकी चुप्पी
इसे तोड़ने के लिए
यज्ञ करना होता है
नर बलि देनी होती है।

मैं रात सपने में देखता हूँ
मेरे माथे पर सिन्दूर का टीका खिंचा है
और माँ की थाली में
रोटी रखी है।