Last modified on 9 नवम्बर 2009, at 20:43

नदी / इला प्रसाद

तुम तो ख़ुद ही हो नदी;
शांत समभाव से बहती हुई
कहीं शब्द नहीं कोई
केवल गति, केवल गति