Last modified on 10 फ़रवरी 2011, at 20:43

ननिहाल में सवाल / दिनेश कुमार शुक्ल

अब मैं जब भी अपनी नानी के घर जाऊँगा
पूछूँगा अपनी अम्मा का बचपन वाला नाम-
नीता गीता रीता सीता चुन्नी मुन्नी लाली
अम्मा फ्राक पहनती थीं या धोती नीली वाली

अम्मा के बचपन का बस्ता कापी और किताबें
शायद अब भी कहीं किसी टाँड़े पर रखी होंगी

नानी से पूछूँगा तब अम्मा कित्ती लम्बी थीं
घर की डेउढ़ी तब भी क्या वो नहीं लाँघ पाती थीं
क्या तब भी अम्मा की बोली डरी-डरी रहती थी

तब डोली में या मोटर में अम्मा विदा हुई थी
क्या लड़कियाँ विदा होने के बाद सदा रोती हैं
लेकिन मैं तो लड़का हूँ मैं ये सब क्यों पूछूँगा
हाँ, जिज्जी का मन हो तो वो खुद नानी से पूछें