Last modified on 1 अगस्त 2014, at 16:53

नन्हा कनहल / शशि पुरवार

खिला बाग़ में, नन्हा कनहल
प्यारा लगने लगा महीना
रोज बदलते है मौसम, फिर
धूप -छाँव का परदा झीना।

आपाधापी में डूबे थे
रीते कितने, दिवस सुहाने
नीरसता की झंझा, जैसे
मुदिता के हो बंद मुहाने

फँसे मोह-माया में ऐसे
भूल गए थे, खुद ही जीना।

खिले कनेर की इस रंगत में
नई किरण आशा की फूटी

खिले फूल की इस रंगत में
नवआशा की किरणे फूटी
शैशव की तुतलाती बतियाँ
पीड़ा पीरी की है जीवन बूटी

विषम पलों में प्रीत बढ़ाता
पीतवर्ण, मखमली नगीना।