Last modified on 13 अगस्त 2019, at 19:06

नमक में आटा / कमल जीत चौधरी

हमने
कम समय में
बहुत बातें की
बहुत बातों में
कम समय लिया
      
कम समय में
लम्बी यात्राएँ की
लम्बी यात्राओं में
कम समय लिया

कम समय में
बहुत समय लिया
बहुत समय में
कम समय लिया

इस तरह हम
कम में ज़्यादा
ज़्यादा में कम होते गए
हमें होना था
आटे में नमक
मगर हम नमक में आटा होते गए !