पढ़ने में हम नम्बर एक,
बढ़ने में हम नम्बर एक।
जीवन के सारे शिखरों पर
चढ़ने में हम नम्बर एक।
नहीं किसी को एड़ लगाते,
नहीं किसी को व्यर्थ गिराते।
जो भी अच्छे करतब करता,
उसे देखकर ख़ुश हो जाते।
हर प्रकार से नम्बर एक,
हर विचार से नम्बर एक।
पढ़ने में हम नम्बर एक,
बढ़ने में हम नम्बर एक।
जीवन के सारे शिखरों पर
चढ़ने में हम नम्बर एक।
नहीं किसी को एड़ लगाते,
नहीं किसी को व्यर्थ गिराते।
जो भी अच्छे करतब करता,
उसे देखकर ख़ुश हो जाते।
हर प्रकार से नम्बर एक,
हर विचार से नम्बर एक।