पापा, लाना नया कलेंडर,
नया कलेंडर लाना सुंदर।
उसमें फूलों की घाटी हो
उसमें हो चिड़ियों का गाना,
खूब उड़ानें भरती तितली
सिखलाए सबको मुसकाना।
उसमें झरना, उसमें पर्वत
उसमें हो एक हरा समंदर,
हाँ-हाँ, लाना यही कलेंडर
लाना पापा, नया कलेंडर!
पापा, लाना नया कलेंडर,
नया कलेंडर लाना सुंदर।
उसमें फूलों की घाटी हो
उसमें हो चिड़ियों का गाना,
खूब उड़ानें भरती तितली
सिखलाए सबको मुसकाना।
उसमें झरना, उसमें पर्वत
उसमें हो एक हरा समंदर,
हाँ-हाँ, लाना यही कलेंडर
लाना पापा, नया कलेंडर!