Last modified on 17 अगस्त 2014, at 23:59

नया ठिकाना / मनीषा जैन

बनाते रहे वे
बड़े-बड़े
शानदार मकान
घूमते रहे
शहर-दर-शहर
मकान पूरा होने पर
रातों रात वे
अपना नया ठिकाना
खोजने लगे।