घर-घर आया है नया साल,
खुशियाँ लाया है नया साल।
इस नये साल में हे ईश्वर!
तुम देना मुझको ऐसा वर,
मैं बन जाऊँ ज्यों कम्प्यूटर,
हल करूँ फ़टाफ़ट हर सवाल।
इस नये साल में हे प्रभुवर!
तुम देना मुझको ऐसा स्वर,
मैं बनूँ एक नामी सिंगर,
हो मधुर कंठ, सुर-राग-ताल।
इस नये साल में हे ईश्वर!
तुम देना मुझको ऐसा घर,
जिसमें मिठाइयाँ हों जी भर,
हों पकवानों से भरे थाल।
इस नये साल में हे प्रभुवर!
तुम देना मुझको नन्हें पर,
मैं उड़ूँ हवाओं में दिन-भर,
फिर चहकूँ-फुदकूँ डाल-डाल।